सरगुजा

किताब दुकान में हफ्ते भर में दूसरी बार चोरी
29-Jun-2025 8:47 PM
किताब दुकान में हफ्ते भर में दूसरी बार चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर/सरगुजा, 29 जून। उदयपुर थाना क्षेत्र में  अज्ञात चोरों ने विद्यादीप किताब दुकान में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार चोरी की है।

दुकान के संचालक देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि चोरों द्वारा विगत सोमवार को हुई चोरी का एफआईआर दर्ज कराया गया था, उसका समाधान हुआ नहीं और आज रविवार को फिर से चोरी हो गई है। पिछली बार दीवार से ईंट हटाकर बैट इत्यादि की चोरी किए थे, आज भी उसी तर्ज पर चोरी की गई है दुकान के भीतर समान बिखरा पड़ा है। 

स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट