सरगुजा

लॉटरी से हितग्राहियों को पीएम आवास एक को
29-Jun-2025 8:45 PM
लॉटरी  से हितग्राहियों को पीएम आवास एक को

अंबिकापुर, 29 जून। नगर पालिक निगम अम्बिकापुर क्षेत्रान्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक ‘मोर मकान मोर चिन्हारी’ अन्तर्गत सुभाषनगर में 493 ईकाई आवासों का निर्माण कार्य पूर्णता पर है। शासन के दिशा-निर्देश अनुसार योजनान्तर्गत प्रथम चरण में चयनित हितग्राहियों को एक जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से माता राजमोहिनी देवी भवन में लॉटरी पद्धति के माध्यम से जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। हितग्राहियों की सूची नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर में अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है। सभी पात्र हितग्राहियों को उपस्थिति हेतु सूचित किया जाता है। उक्त जानकारी आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर ने दी है।


अन्य पोस्ट