सरगुजा

दुकान में चोरी, 4 नाबालिग गिरफ्तार
29-Jun-2025 8:44 PM
दुकान में चोरी, 4 नाबालिग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 जून। किराना दुकान में चोरी के 4 नाबालिग आरोपियों को  थाना मणीपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। चोरी में शामिल एक अन्य युवक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी रुपेश सोनी साकिन ग्रामीण बैंक के पास थाना मणीपुर द्वारा  24 जून को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम लोधिमा मेन रोड मंदिर के पास आरती ट्रेडर्स किराना दुकान का संचालन करता है कि 23 जून को प्रार्थी प्रतिदिन की भांति रात्रि करीब 8.30 बजे दुकान को बंद कर ताला लगाकर अपने घर चले गया था कि  24 जून की सुबह वापस दुकान आकर देखे तो दुकान के पीछे के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, और सारा समान बिखरा पड़ा हुआ था।

अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी के दुकान का ताला तोडक़र अंदर घुसकर नगद रकम 4000/- रूपये एवं किराना सामान कुल कीमती लगभग 22000/- रुपये की चोरी होना बताया गया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना मणीपुर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल युवकों की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम को जानकारी मिली कि चिटकीपारा लोधिमा मेन रोड में कुछ युवक आने जाने वाले लोगों को किराना सामानों की बिक्री कर रहे हंै, पुलिस टीम ने मौक़े से 4 नाबालिग बालको को पकडक़र पूछताछ की।

नाबालिगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दुकान से किराना सामान एवं नगदी चोरी करना स्वीकार किया। नाबालिगों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रॉड एवं बचत किराना सामान बरामद किया गया। चोरी किया गया नगद रकम को आपस में बांटकर खर्च कर देना बताया।

 मामले में शामिल एक अन्य युवक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट