सरगुजा

इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन अधूरा, शिक्षकों की कमी
28-Jun-2025 10:17 PM
इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन अधूरा, शिक्षकों की कमी

पालकों की बैठक में उठी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 जून। शासकीय इंग्लिश मीडियम प्राथमिक शाला, ब्लॉक कॉलोनी, कोण्डागांव में अधूरे भवन निर्माण और शिक्षकों की कमी को लेकर पालकगणों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएस साहू सहित अन्य पालकों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में डीएस साहू ने बताया कि विद्यालय भवन बहुत ही जर्जर स्थिति में है और इस विषय में पूर्व में कई बार संबंधित विभाग को आवेदन दिया जा चुका है। स्कूल भवन के पीछे एक नया भवन निर्मित किया जा रहा है, लेकिन वह भी अधूरा पड़ा है। वर्तमान सत्र प्रारंभ हो चुका है और विद्यालय में 100 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं, वहीं प्रवेश प्रक्रिया अब भी जारी है। अनुमान है कि भविष्य में विद्यार्थियों की संख्या 250 से अधिक हो सकती है।

श्री साहू ने कहा कि बारिश के समय बच्चों को जर्जर भवन में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है, जिससे न केवल असुविधा होती है बल्कि उनकी सुरक्षा और पढ़ाई दोनों प्रभावित होती है। साथ ही इसका नकारात्मक असर शिक्षकों पर भी पड़ रहा है।

पालकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द निर्माणाधीन भवन को पूर्ण किया जाए और विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की कमी को तत्काल दूर किया जाए ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।


अन्य पोस्ट