सरगुजा

रिटायर्ड एजीएम के सूने मकान का ताला तोड़ 20 लाख की चोरी
26-Jun-2025 10:26 PM
रिटायर्ड एजीएम के सूने मकान का ताला तोड़ 20 लाख की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 जून। अंबिकापुर नगर के कोणार्क रेजिडेंस कॉलोनी में बीती रात चोरों ने नागरिक आपूर्ति निगम की रिटायर्ड एजीएम के सूने मकान का ताला तोडक़र लगभग 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर लिया। इसके अलावा चोरों ने पड़ोस में  दूसरे घर का भी ताला तोड़ा, लेकिन वहां चोरों को कुछ नहीं मिला, क्योंकि कुछ दिन पहले ही वहां रहने वाले व्यक्ति का ट्रांसफर रांची हो गया था, जिसके कारण वह घर खाली कर ताला लगाकर चले गए थे।

जानकारी के मुताबिक कोणार्क रेजिडेंस निवासी नागरिक आपूर्ति निगम की रिटायर्ड एजीएम ललिता बावरा कुछ दिन पहले अपने घर में ताला बंद कर परिवार सहित गृहग्राम लुड़ेग गई हुई थी। सूने मकान का फायदा उठाकर चोरों ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात ताला तोड़ कर चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए।

चोरी करने वाले युवक कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई।

घटना की सूचना पर गांधीनगर पुलिस टीम के साथ फारेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर की टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड का डॉग घर से निकलकर पश्चिमी बाउंड्रीवाल तक गया। पश्चिमी बाउंड्रीवाल की ऊंचाई कम है। इससे आशंका है कि चोर बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर घुसे। वहां घेराव का कुछ हिस्सा टूटा हुआ मिला है।


अन्य पोस्ट