सरगुजा

अंबिकापुर, 26 जून। मैनपाट में बुधवार की रात खड़े ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल टकरा जाने से मामा -भांजा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खतरनाक ढंग से खड़े ट्रैक्टर के कारण यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार सरगुजा जिला के मैनपाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोपाखार निवासी सनी देओल मांझी अपने 13 वर्षीय भांजे ग्राम कुनिया निवासी फिकर साय के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर शाम को 6 बजे अम्बिकापुर आने के लिए निकला था। अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फिकरसाय के परिवार के सदस्य भर्ती थे, जिन्हें कपड़ा आदि देने के लिए दोनों को अम्बिकापुर आना था।
मामा-भांजा अम्बिकापुर आने के लिए निकले थे, लेकिन उनके मोटरसाईकिल की हेडलाईट खराब हो गई थी जिस कारण दोनों अम्बिकापुर आने की बजाय वापस मैनपाट लौट रहे थे, तभी मैनपाट मार्ग में सडक़ पर खड़ा ट्रैक्टर में बाईक चला रहे सनी देओल की मोटरसाइकिल टकरा गई।
इस हादसे में दोनों मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मार्ग सेे गुजर रहे कार चालक ने कमलेश्वरपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।