सरगुजा

खाद-बीज न मिलने से आक्रोशित किसानों ने धौरपुर एसडीएम दफ्तर घेरा
26-Jun-2025 10:25 PM
खाद-बीज न मिलने से आक्रोशित किसानों ने धौरपुर एसडीएम दफ्तर घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा, 26 जून। सहकारी समितियों में खाद बीज न मिलने से आक्रोशित किसानों ने धौरपुर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत किसानों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और कहा गया कि समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार सरगुजा जिला के लुण्ड्रा विकासखंड के छ: सहकारी समितियों मे खाद बीज नहीं मिलने व मूल्य में वृद्धि को लेकर आक्रोशित सैकड़ों  किसानों ने युवा विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व जपं अध्यक्ष गंगा राम टेकाम के संयुक्त नेतृत्व में धौरपुर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए सेठ साहुकारों को लाभ पहुंचाने व अन्नदाता किसानों के साथ छलावा करने का भाजपा सरकार पर आरोप लगाया एवं आगामी  तीन दिनों के  भीतर किसानों को समितियों में खाद बीज नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन व चक्काजाम की चेतावनी दी है।

धौरपुर समिति मंडी परिसर में  किसानों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व जनपद अध्यक्ष गंगाराम टेकाम ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जानबूझ कर खाद-बीज की कृत्रिम कमी बता रही है। जबकि कोचियों व दलालों के पास पर्याप्त मात्रा में खादों का भंडारण पहुंच रहा है गांव गांव में व्यापक पैमाने पर खाद बीज दुकानदारों द्वारा औने पौने दामों में बेचकर किसानों का आर्थिक शोषण कर पूंजीपतियों को  लाभ पहुंचा रही है. जो भाजपा की नीति-रीति में शामिल है।

युवा नेता सूरज यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जानबूझकर खाद-बीज की कमी बताई जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि विकासखंड के अलावा जिले के अन्य जगहों में भी लगातार छापा मार कर खाद-बीज की जब्ती कर सील लगा वाहवाही लूटी जा रही है।

दर्जनों गांवों से आए सैकड़ों किसानों धन कुमार मरावी बिरजू राम ने कहा कि वे पिछले 20 से 25 दिनों से लगातार समिति का चक्कर काट रहे हैं किंतु प्रत्येक दिन आज कल कह कर वापस भेज दिया जा रहा है जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है।

इस दौरान गंगा प्रसाद, सूरज यादव ,पवन साथ, देव प्रताप सिंह , अभय तिवारी, चन्दू सिंह, सुभाष यादव राधेश्याम यादव बाली राम, अमृत किस्पोटा, प्रमोद सिंह, लीलाधर , भानुप्रताप, नामीक, फरिद ,पप्पू ,  के अलावा किसान कांग्रेस युवा कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय किसान शामिल थे।


अन्य पोस्ट