सरगुजा

मौसी के घर जाएंगे महाप्रभु, कपाट खुलने के साथ नेत्रोत्सव पूजन
26-Jun-2025 10:23 PM
मौसी के घर जाएंगे महाप्रभु, कपाट खुलने के साथ नेत्रोत्सव पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 जून। पंद्रह दिन तक बीमार रहने के बाद आज जगन्नाथ महाप्रभु का कपाट फिर से खोल दिया गया है। कपाट खुलने के साथ ही आज विधिवत नेत्रोत्सव पूजन किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के संरक्षक बलराम दास ने बताया कि नेत्रोत्सव पूजन की शुरूआत गौरी गणेश के पूजन से की गई, तत्पश्चात कलश तथा भगवान के चक्र का पूजन मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इसी प्रकार दूसरे चरण में देर शाम हवन के साथ सूर्य, दीपक जलाये गये तथा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र तथा सुभद्रा जी की आरती की गयी। उन्होनें बताया कि 26 जून को उभजात्रा पूजन की है जिसमें भगवन जगन्नाथ को मौसी के घर भेजने की तैयारी होगी।

अगले दिन 27 जून को सुबह 9 बजे पूजन शुरू होगा जो 12 बजे तक समाप्त कर दिया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित प्रथम पहर के मुहूर्त में ही भगवान जगन्नाथ, बलभद्र तथा देवी सुभद्रा को रथ पर बैठाकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए दुर्गा बाड़ी स्थित उनकी मौसी के घर पहुंचाया जाएगा।

श्री जगन्नाथ मंदिर समिति एवं उत्कल समाज के अध्यक्ष मनोज कंसारी ने रथयात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शामिल होने की अपील की है।


अन्य पोस्ट