सरगुजा

शराब दुकान बंद कराने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
26-Jun-2025 10:23 PM
शराब दुकान बंद कराने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपाट, 26 जून। मैनपाट में बढ़ते सडक़ दुर्घटना व शराबियों के हुल्लड़ को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने शराब दुकान बंद करने की मांग की है। इस हेतु स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मैनपाट को ज्ञापन सौंपा है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आय दिन मैनपाट में सडक़ दुर्घटना से स्थानीय निवासी सहित पर्यटक भी असमय काल कवलित हो रहे हंै। पिछले छह महीने में ही 50 से ऊपर लोग हताहत हुए हैं। इन सबके पीछे मुख्य कारण शराब है।

ग्रामीणों ने बताया कि मैनपाट में जब से शराब दुकान खुली है तब से सडक़ दुर्घटना बढ़ गई है। साथ ही पर्यटन क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ी है। असमाजिक तत्वों द्वारा मैनपाट के पर्यटन क्षेत्रों सहित कई जगहों पर हुल्लड़ मचाते देखे जा सकते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि शराब दुकान तत्काल बंद करते हुए मैनपाट पहुँचने वाले सभी मार्गों पर घाट के नीचे बेरियर लगाकर मैनपाट आने वालों का एंट्री किया जाए ।

 ज्ञापन सौंपने के दौरान कुंजबिहारी यादव,मनोज यादव,अनीश यादव, बरकत खान,रामप्रभाव यादव, प्रभु यादव, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट