सरगुजा

दो मासूम की तालाब में डूबने से मौत
26-Jun-2025 10:20 PM
दो मासूम की तालाब में डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 26 जून। सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केरजू में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे तालाब में साइकिल धोने गए थे, इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और यह हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिला के ग्राम केरजू निवासी नवीन अग्रवाल का 9 वर्षीय पुत्र आरव अग्रवाल और संजय अग्रवाल का 7 वर्षीय पुत्र अंश अग्रवाल बुधवार की शाम अन्य दोस्तों के साथ खेलने के दौरान घर के समीप तालाब में साइकिल धोने के लिए गया थे। इसी दौरान दोनों बच्चे का पैर फिसल गया और तालाब में डूब गए।

यह देख वहां मौजूद दूसरे बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया तो ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें बेहोशी की हालत में कांसाबेल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा रेफर किए जाने की वजह से परिजनों द्वारा दोनों को अंबिकापुर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।


अन्य पोस्ट