सरगुजा

जमीन पर सो रहे दो की मौत, सर्पदंश की आशंका
26-Jun-2025 10:19 PM
जमीन पर सो रहे दो की मौत, सर्पदंश की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 जून। अंबिकापुर नगर के पटपरिया में एक ही कमरे में खाना खाकर सो रहे चार लोगों में दो लोगों की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। पुलिस प्रथम दृष्टया दोनों की मौत सांप के काटने से होने का अंदेशा जताई है।

 कमलेश्वरपुर ग्राम सुपलगा निवासी सुनील पहाड़ी कोरवा पिता मंगल साय  अंबिकापुर के गांधीनगर क्षेत्र स्थित पटपरिया में एक किराए का मकान लेकर मजदूरी के काम करता था। बीती रात वह परिवार के अन्य दो सदस्यों एवं रिश्तेदार महिला मनीता सभी खाना खाकर जमीन पर सो रहे थे। देर रात लगभग 12 बजे के लगभग मनीता उठी और कमर दर्द होने की बात कही। परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाए तब तक 2 बजे सुनील के शरीर में भी दर्द होने लगा। स्थिति बिगडऩे पर दोनों को 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 दो लोगों की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सर्पदंश का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


अन्य पोस्ट