सरगुजा

गांधी चौक में प्रीमियम शराब दुकान पर महिलाओं ने दर्ज कराया विरोध
26-Jun-2025 10:19 PM
गांधी चौक में प्रीमियम शराब दुकान पर महिलाओं ने दर्ज कराया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 जून। शहर के गांधी चौक में प्रीमियम शराब दुकान पर महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया है। महिला कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर गांधी चौक से शराब दुकान को अन्यत्र हटाने की मांग की । सात दिनों में दुकान न हटाने पर कांग्रेस की महिला इकाई ने आंदोलन का रास्ता अपनाने की चेतावनी दी है।

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा सोनी  ने महिलाओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर इस सम्बंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया नगर के मध्यवर्ती एवं अति संवेदनशील क्षेत्र गांधी चौक में प्रीमियम शराब दुकान प्रारंभ की गई है। यह दुकान पूर्व में संचालित सी-मार्ट के स्थान पर खोली गई है।

 विदित हो कि सी-मार्ट के माध्यम से महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जाता था, जिससे क्षेत्र की हजारों महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर थीं। आज उस सकारात्मक प्रयास के स्थान पर शराब बिक्री का केंद्र स्थापित करना न केवल निंदनीय है, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

गांधी चौक अम्बिकापुर का सबसे प्रमुख एवं व्यस्ततम चौराहा है। इस क्षेत्र के 100 मीटर के भीतर दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर, नाग मंदिर, शिव मंदिर तथा सर्वेश्वरी आश्रम जैसे अनेक धार्मिक स्थल स्थित हैं, जहाँ महिलाओं एवं श्रद्धालुओं का निरंतर आना-जाना लगा रहता है।

इसके अतिरिक्त इसी क्षेत्र में गांधी स्टेडियम, कलेक्ट्रेट भवन, न्यायालय परिसर, कला केंद्र मैदान, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लाइवलीहुड कॉलेज तथा आईटीआई जैसे प्रमुख शैक्षणिक एवं शासकीय संस्थान भी स्थित हैं। ऐसे स्थानों के समीप शराब दुकान का संचालन न केवल शिक्षा के वातावरण को दूषित करेगा, बल्कि छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

 शाम के समय इन संस्थानों के मैदानों और परिसर के आस-पास शराब सेवन की घटनाएं बढ़ सकती हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगडऩे की पूरी आशंका है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी शराब सेवन के कट्टर विरोधी रहे हैं। ऐसे में अम्बिकापुर के गांधी चौक में, गांधी प्रतिमा के सामने, स्वयं राज्य सरकार द्वारा शराब दुकान का संचालन किया जाना गांधीवादी मूल्यों के सीधे अपमान के समान है। जिला महिला कांग्रेस सभी जागरूक नागरिकों की ओर से गांधी चौक स्थित प्रीमियम शराब दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करने, संवेदनशील क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शराब दुकान को पुन: न खोलने और भविष्य में धार्मिक, शैक्षणिक एवं सार्वजनिक स्थलों के 200 मीटर के दायरे में शराब दुकानों के संचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।


अन्य पोस्ट