सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 जून। सरगुजा जिले में 19 जून की शाम मैनी नदी में बहे 4 लोगों में एक महिला का शव मिला है। 48 घंटे बाद 21 जून की सुबह उफनती नदी के बीच पत्थरों में अटका शव दिखा। जिसके बाद रेस्क्यू कर रस्सी के सहारे बाहर निकाल लिया गया है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, ढोढ़ागांव के रहने वाले 2 परिवार के 4 लोग इस नदी में बह गए थे। इनमें 2 महिला और 2 बच्चे शामिल है। बाकी 3 लोगों की तलाश एसडीआरएफ कर रही है। सरगुजा संभाग में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिस कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही है।
ज्ञात हो कि ढोढ़ागांव निवासी सोमारी (45 साल), उसकी पोती अंकिता (8 साल), पड़ोस की महिला बीनावती (30 साल) और उसकी मासूम बेटी आयरस (3 साल) ये चारों 19 जून की दोपहर मैनी नदी पार कर जंगल में पूटू बीनने गए थे। शाम को जब वे वापस लौट रहे थे तो जशपुर जिले में हुई बारिश के कारण मैनी नदी का जलस्तर बढ़ गया था। नदी को पार करने के दौरान चारों बह गए। चारों जब वापस घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई।
कुछ ग्रामीणों ने चारों को उफनती नदी में बहते हुए देखने का दावा किया। इसकी सूचना विधायक रामकुमार टोप्पो को दी गई। विधायक की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नदी के उफान पर रहने के कारण 20 जून को चारों की खोजबीन का काम तेजी से नहीं हो पाया। शाम होने के बाद रेस्क्यू टीम लौट गई।
नदी के बीच पत्थरों में फंसा मिला शव
21 जून की सुबह चारों की तलाश में लगे ग्रामीणों को एक महिला का शव बहे स्थल से काफी दूर पत्थरों के बीच फंसा दिखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकाला।