सरगुजा
महाविद्यालय-विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश स्तर निबंध स्पर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 जून। एक दिवसीय प्रवास पर अम्बिकापुर पहुंचे लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि 25 व 26 जून को संपूर्ण राष्ट्र आपातकाल का ‘काला दिवस’ के रूप में मनाता है। इस वर्ष ‘आपातकाल का 50वां वर्ष है’ जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिवर्ष 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ शासकीय व समाज स्तर पर मनाने की घोषणा की। यह घोषणा असामान्य नहीं सारा देश हमेशा आजादी की दूसरी लड़ाई जो एक तानाशाही लोकतंत्र विरोधी, सत्तालोलुप सरकार के द्वारा उस न्यायालयीन आदेश पर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री पद से हटाने, चुनाव लडऩे अपात्र घोषित किया जिस आदेश का परिपालन करने विपक्षी दबाव को भी अनसुना कर पूर्ण अवैधानिकता से रातों-रात आपातकाल लगा लाखों विपक्षी नेताओं व कार्यकर्ताओं को मीसाबंदी डी. आई.आर .कानून के तहत् अनिश्चित काल हेतु जेलों में डाल दिया जिन्हें न तो न्यायालय जाने न जमानत प्राप्त करने का अधिकार था, समाचार पत्रों को भी सरकार व गांधी परिवार विरोधी समाचारों को सेंसरशिप के माध्यम से छीन लिया, जिन्होंने विरोध करने का सत्यता छापने की हिम्मत की तो मशीनें सील, पत्रकार व संपादक गिरफ्तार कर लिये गये।
आगे उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आपातकाल में पीडि़त प्रदेश के ऐसे समस्त लोकतंत्र सेनानी/सत्याग्रहियों को 26 जून को अपने आवास पर आमंत्रित कर सम्मानित करने की घोषणा की है। इस अवसर पर ‘आपातकाल का काला इतिहास’ एवं ‘संविधान हत्या दिवस’ पर प्रबुद्ध वक्ताओं के भाषण होंगे व काले अध्याय पर पुस्तिका का विमोचन भी होगा।
प्रेस नोट के माध्यम से उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता लोकतंत्र प्रहरी, सहयोगी संगठन लोकतंत्र सेनानी संघ के अध्यक्ष विशाल राजहंस व प्रहरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने की पहल पर प्रदेश के महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं हेतु ‘संविधान हत्या दिवस कितना प्रासंगिक?’ एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओं हेतु ‘आपातकाल कभी विस्मृत न हो?’ निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को दोनों स्तरों पर 31. 21 व 11 हजार रूपयों के नगद पुरस्कार एवं सारगर्भित निबंधों को प्रोत्साहन पुरस्कार तथा महाविद्यालय व विद्यालयों को प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। जिसमे महाविद्यालय, विद्यालय व छात्र-छात्राओं को मोबाईल नंबर 9425202652 व 9098544255 पर निबंध के बारे में जानकारी लेने को कहा गया है।


