सरगुजा

सांसद चिंतामणि महाराज होंगे मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधियों की रहेगी विशेष उपस्थिति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रात: 6.50 बजे राजमोहिनी देवी भवन, पार्टी हॉल में जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से जन-जन को योग से जोडक़र एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की संकल्पना को साकार करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,लूण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो,छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव,छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर,सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह,जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव,अम्बिकापुर नगर पालिक निगम महापौर मंज़ूषा भगत,सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम, ध्यान और योग के लाभों पर प्रकाश डाला जाएगा। योग प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन में सामूहिक योग सत्र आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन तन, मन और आत्मा को स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी।जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा सभी नागरिकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों और योग प्रेमियों से अपील की गई है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस आयोजन का हिस्सा बनें और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वस्थ भारत के संकल्प को साकार करने में सहभागी बनें।