सरगुजा

राष्ट्रीय टारगेट बॉल स्पर्धा के लिए रिंकी सिंह का चयन
20-Jun-2025 8:25 PM
राष्ट्रीय टारगेट बॉल स्पर्धा के  लिए रिंकी सिंह का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 20 जून। सरगुजा जिला की अंतरराष्ट्रीय टारगेट बॉल खिलाड़ी रिंकी सिंह का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ है। स्पर्धा 21 से 25 जून  तक उत्तराखंड में आयोजित है। वे 12वीं सीनियर राष्ट्रीय टारगेट बॉल प्रतियोगिता में हरियाणा टीम में आमंत्रित खिलाड़ी के रूप में सम्मिलित होंगी।

रिंकी सिंह टारगेट बॉल खेल की बेस्ट शुटर के रूप में जानी जाती है। रिंकी ने जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप तेलंगाना व मथुरा और सीनियर वर्ग में हैदराबाद शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी शूटिंग बदौलत छत्तीसगढ़ प्रदेश को कांस्य पदक जीत दिलाई, साथ ही सीनियर नेशनल मई में आयोजित प्रतियोगिता मथुरा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक दिलाई।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि रिंकी सिंह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रह चुकी हैं 2018 से टारगेट बॉल खेल रही हैं। टारगेट बॉल खेल में कई राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी हैं। अपने खेल के दम पर छत्तीसगढ़ राज्य की उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं और आज खेल के दम पर भारतीय टारगेट बॉल टीम चयन होने पर जिला व राज्य का नाम रोशन की साथ ही सरगुजा जिला टारगेट बॉल संघ का मान बढ़ाया।


अन्य पोस्ट