सरगुजा

पत्रकारों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया प्रदर्शन, आदेश की प्रतियां जलाई
20-Jun-2025 3:03 PM
पत्रकारों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया प्रदर्शन, आदेश की प्रतियां जलाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,20 जून। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज और उससे संबंध अस्पतालों में मीडिया कर्मियों के प्रवेश और रिपोर्टिंग करने को लेकर नियम बनाने का आदेश जारी किया गया है जिसके विरोध में 19 जून को अम्बिकापुर के पत्रकारों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्रकारों ने सरकार के आदेश की प्रतियां भी जलाईं।

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा पिछले दिनों एक आदेश जारी किया गया था,जिसमें प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित अस्पतालों में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही गई है. इसके साथ आदेश में मीडिया कर्मियों को समाचार आंकलन करने से पहले अस्पताल प्रबंधन की अनुमति लेना आवश्यक बताया गया है।

 

 इस आदेश के बाद से छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के पत्रकार इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला और पत्रकारिता पर पहरा बताया। इसके साथ सरकार को इस फरमान को तत्काल रद्द करने की मांग की है।

बहरहाल, मामला बढ़ता देख प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने 18 जून को मीडिया में अपना बयान जारी करके हुए इस आदेश को रद्द करने की बात कही है, लेकिन अभी तक लिखित में सरकार की ओर से कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए  मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को अम्बिकापुर के पत्रकारों ने सरगुजा प्रेस क्लब के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शन किया और राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंह देव चिकित्सा महाविद्यालय के डीन को ज्ञापन सौंपा है।


अन्य पोस्ट