सरगुजा

राहुल के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर
20-Jun-2025 2:57 PM
राहुल के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,20 जून। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस सरगुजा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन युवा कांग्रेस नेता  आतिफ रज़ा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देना और ज़रूरतमंदों की मदद करना था। इस पुनीत अवसर पर कुल 6 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के जीवन रक्षण हेतु उपयोगी सिद्ध होगा।

कार्यक्रम में शामिल सभी युवाओं ने राहुल गांधी के विचारों और सेवा भाव से प्रेरणा लेकर समाज सेवा में अपना योगदान देने की शपथ ली।

 

युवा कांग्रेस सरगुजा परिवार ने राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आतीफ रजा , प्रिंस विश्वकर्मा, अनिकेत सोनी, शरीक अली, शुभम राय, नीरज गुप्ता, साहिल अली, तन्मय केसरी, मोनू, रानी, अभिषेक, राहुल एवं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट