सरगुजा

म्यूल अकाउंट धारक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
19-Jun-2025 10:19 PM
म्यूल अकाउंट धारक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 19 जून। साइबर ठगी में प्रयुक्त म्यूल अकाउंट धारक सहित 2 आरोपी को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है।

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूची अनुसार म्यूल अकाउंट खाता धारकों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय रायपुर से दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। इसी क्रम में म्यूल एकाउंट खाता धारक विनोद प्रधान का खाता क्रमांक ऑनलाईन फ्रॉड के शिकायत से संबंधित होने पर मामले को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा थाना गांधीनगर पुलिस टीम को मामले मे सख्त कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम के पुलिस टीम द्वारा उक्त खाते का बैंक स्टेटमेण्ट प्राप्त किया गया है। बैंक स्टेटमेण्ट का अवलोकन करने पर पाया गया कि कुल 6 शिकायतों में देश के अलग-अलग राज्य से संबंधित ऑनलाईन साइबर ठगी की राशि कुल 206962/- रूपये विनोद प्रधान के संबंधित खाते पर प्राप्त किये जाने पर पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए खाताधारक आरोपी विनोद प्रधान को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम विनोद प्रधान कोलतापारा नवानगर थाना दरिमा का होना बताया।

 आरोपी से पूछताछ किये जाने पर बताया कि उसके जान पहचान के युवक राहुल सिंह  बाबूपारा अम्बिकापुर द्वारा ऑनलाईन गेम के लिए रकम लेनदेन करने हेतु आरोपी को खाता खुलवाने के बदले में रकम/हिस्सा देने के लिए बोला गया था, जिसके बाद आरोपी विनोद प्रधान का आईडीबीआई बैंक अम्बिकापुर में खाता खुलवाया गया। जिसके बाद मे खाता का पासबुक एवं एटीएम को राहुल सिंह के द्वारा अपने पास रखना बताया और राहुल से खाता खुलवाने के बाद 8-10 हजार रुपए प्राप्त करना एवं उसे खर्च होना बताया।

आरोपी के मेमोरंडम के आधार पर मामले में शामिल आरोपी राहुल सिंह को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम  राहुल सिंह  बाबूपारा थाना कोतवाली अंबिकापुर का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार करते हुए खाता धारक का खाता खुलवाकर मामले में शामिल अन्य आरोपी को रकम लेन देन करने हेतु खाता प्रदान करना बताया।

 पुलिस टीम द्वारा आरोपी विनोद प्रधान से घटना में प्रयुक्त मोबाईल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक एवं आरोपी राहुल सिंह से आधार कार्ड, पेनकार्ड, मोबाईल, आरोपी का पासबुक जब्त किया गया है।

 आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। मामले में अन्य आरोपी की गिरफ़्तारी शेष है, जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट