सरगुजा

पीएम जनमन योजना: कम प्रगति करने वाले पंचायत सचिवों को नोटिस
19-Jun-2025 10:13 PM
पीएम जनमन योजना: कम प्रगति करने वाले पंचायत सचिवों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 19 जून। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में  जिले में स्वीकृत 31595 आवास में से 6683 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है तथा पीएम जनमन योजनांतर्गत स्वीकृत 2565 में से 531 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं।

बैठक में स्वीकृत आवासों में से पूर्णता का तीस प्रतिशत से कम प्रगति करने वाले 200 ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं समस्त पीएम जनमन ग्राम पंचायत के सचिवों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई । बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में समय सीमा में शेष पंजीयन पूर्ण कर लिए जाएं। आवास प्लस के अपात्र हितग्राहियों की सूची  जिला कार्यालय में प्रेषित करें तथा आवास प्लस 2.0 के सेल्फ सर्वे का शत-प्रतिशत सत्यापन जल्द से जल्द किया जाए। बैठक में पीएम जनमन योजनान्तर्गत कम प्रगति के कारण बतौली,सीतापुर, लुण्ड्रा,मैनपाट के सचिव तथा अनुपस्थित सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

इसी प्रकार सभी पीएम जनमन आवास तथा 2024-25 के आवास के अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही पीएम जनमन के सुदूर ग्राम पंचायतों के आवासों हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत भारत सरकार की पहल योजना के तहत वैकल्पिक डिजाइन पर भी चर्चा की गई। बैठक में एपीओ जिला पंचायत, जिला समन्वयक, समस्त विकासखण्ड समन्वयक, एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं जिले स्तर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट