सरगुजा

सत्तीपारा रोड की स्थिति पर अप्रसन्नता, डामरीकरण के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 18 जून। बुधवार को अम्बिकापुर महापौर मंजूषा भगत ने आयुक्त नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर एवं तकनीकी अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने जल भराव एवं सडक़ में हुए गढ्डो के समतलीकरण एवं फिलिंग मटेरियल्स से भरने हेतु निर्देश प्रदान किये। इस हेतु उन्होंने निगम में उपलब्ध राशि का चिन्हांकन कार्य कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किया गया। साथ ही सत्तीपारा रोड की स्थिति पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए डामरीकरण कार्य कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किया गया।
अभी शासन से नवीन स्वीकृत कार्यों हेतु कार्यवार निविदा आमंत्रित कर कार्य प्रारम्भ कराने हेतु निर्णय लिया गया। शासन से विद्युतीकरण हेतु राशि अप्राप्त होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए व्यक्तिगत स्तर पर पहल करने का आश्वासन दिया गया एवं योजना बनायी गयी।
समीक्षा बैठक में डी.एन. कश्यप, आयुक्त, मनीष सिंह, डी.के. सिंह, संतोष रवि, प्रदीप पैकरा, दुष्यंत बजाज, प्रशांत खुल्लर एवं प्रियंका पटेल, रत्नेश कवर, निकहत सबरीन एवं प्रेम प्रकाश दुबे उपस्थित थे।