सरगुजा

लखनपुर,18 जून। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी में पत्नी अपने बच्चों के साथ तीन दिन पूर्व मायके चली गई, इधर दु:खी होकर पति ने मंगलवार की शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में जुटी है।
बुधवार की शाम लगभग 4 बजे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गौतम राम राजवाड़े लटोरी ने थाना लखनपुर पहुंच सूचना दी कि बेटा आजू राजवाड़े ने 17 जून को अपने घर के मयार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक का बड़ा भाई ने अपने पिता को घटना के संबंध में जानकारी दी। मृतक के पिता सामाजिक कार्यक्रम से गणेशपुर गए थे, वे लखनपुर थाना पहुंचे, घटना के संबंध में जानकारी दी।
सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर 18 जून बुधवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है।
पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू की है। तीन दिन पूर्व मृतक का ससुर आकर अपनी बेटी तथा बच्चों को अपने साथ ले गया था, जिससे आजू राजवाड़े चिंतित था।