सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 18 जून। बलात्कार के आरोपी को थाना सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने 16 जून को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 फरवरी को रजपुरी थाना सीतापुर निवासी सुलेन्द्र एक्का प्रार्थी के नाबालिग लडक़ी को पसंद करने की बात बोलकर शादी करने का झांसा देकर जबरन बलात्कार किया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश कर पकडक़र पूछताछ क ी। आरोपी द्वारा अपना नाम सुलेन्द्र एक्का उफऱ् सुरेन्द्र रजपुरी थाना सीतापुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर रेप करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।