सरगुजा
वन विभाग की टीम ने संजय पार्क में किया शिफ्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 जून। अंबिकापुर शहर के सरगवां क्षेत्र में 12 फीट के अजगर और 25 अंडों को स्नेक मैन और वन विभाग द्वारा सफल रेस्क्यू कर संजय पार्क में रखा गया है।
दअरसल, वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सरगवां क्षेत्र में करीब 12 फीट लंबे विशाल अजगर और उसके 25 अंडों का सफल रेस्क्यू किया गया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन प्रसिद्ध सर्प विशेषज्ञ स्नेक मैन सत्यम एवं वन विभाग की टीम के संयुक्त प्रयास से किया गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने स्थिति का सावधानीपूर्वक आंकलन किया। अजगर अंडों की सुरक्षा में सतर्क अवस्था में था। जिससे यह ऑपरेशन अत्यंत संवेदनशील और जोखिमपूर्ण बन गया। हालांकि अनुभव और संयम से काम लेते हुए टीम ने अजगर व अंडों को पूरी तरह सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
इसके बाद अजगर और उसके अंडों को सुरक्षित रूप से अंबिकापुर स्थित संजय पार्क में रखा गया है। जहाँ उन्हें वन विभाग की देखरेख में सतत निगरानी में रखा जाएगा। पार्क में उनके लिए प्राकृतिक और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित भी किया गया है।


