सरगुजा

राजीव गांधी पीजी कॉलेज सरगुजा में विद्यार्थियों का प्रदर्शन, लिखित आश्वासन पर माने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 जून। अंबिकापुर स्थित राजीव गांधी पीजी कॉलेज सरगुजा आज एक अभूतपूर्व छात्र आंदोलन का गवाह बना,जब महाविद्यालय में नए वाटर आरओ सिस्टम की स्थापना में हो रही अत्यधिक देरी के विरोध में विद्यार्थियों ने मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। सुबह से ही कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल था, जो दोपहर होते-होते उस समय चरम पर पहुंच गया, जब विद्यार्थियों ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया।
लगभग एक महीना पहले, आजाद सेवा संघ और स्वयं कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन को पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए नए वाटर आरओ स्थापित करने की मांग की गई थी। विद्यार्थियों को उम्मीद थी कि उनकी जायज़ मांग पर तत्काल ध्यान दिया जाएगा, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विद्यार्थियों का आरोप है कि प्रबंधन ने उनकी मांग को लगातार अनसुना किया, जिसके कारण उन्हें यह कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।
आज दोपहर, आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में और छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के सशक्त नेतृत्व में, विद्यार्थियों का हुजूम महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर जमा हो गया।
आक्रोशित विद्यार्थियों ने बिना किसी देरी के कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया। इस अप्रत्याशित कार्रवाई के चलते, जब प्राचार्य महाविद्यालय परिसर में प्रवेश करने के लिए पहुंचे, तो उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक महाविद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। प्राचार्य को मजबूरन गेट के बाहर ही इंतजार करना पड़ा।
संघ ने महाविद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उनके अनुसार, प्रबंधन विद्यार्थियों को बार-बार झूठे आश्वासन देकर गुमराह कर रहा है और उनके साथ लगातार दुव्र्यवहार किया जा रहा है। विद्यार्थियों के धैर्य का बांध टूट चुका था। लगभग ढाई घंटे तक महाविद्यालय में तालाबंदी जारी रही, जिससे कॉलेज का कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गया। इस दौरान छात्रों ने महाविद्यालय के गेट पर प्रतीकात्मक रूप से श्रद्धांजलि भी दी और सत्य सत्य नाम का जाप करते हुए पूरे महाविद्यालय की व्यवस्था को बेकार बताया, जो उनकी निराशा और व्यवस्था के प्रति उनके गहरे असंतोष को दर्शाता है। विद्यार्थियों के उग्र और दृढ़ प्रदर्शन को देखते हुए, अंतत: महाविद्यालय प्रबंधन को हरकत में आना पड़ा।
विद्यार्थियों के भविष्य और कॉलेज में सामान्य स्थिति बहाल करने के दबाव में, प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रबंधन ने विद्यार्थियों को बताया कि उन्होंने तुरंत चार वाटर आरओ सिस्टम का ऑर्डर दे दिया है और आपूर्तिकर्ता द्वारा उन्हें कल दोपहर 2 बजे तक स्थापित करने का आश्वासन दिया गया है।
प्रबंधन के इस लिखित आश्वासन के बाद ही विद्यार्थियों ने गेट खोला और महाविद्यालय में सामान्य कामकाज बहाल हो सका।