सरगुजा

ट्रक की ठोकर से युवती की मौत, दो गंभीर
16-Jun-2025 10:37 PM
ट्रक की ठोकर से युवती की मौत, दो गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 जून। सोमवार की दोपहर अंबिकापुर नगर से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में संजय पार्क के समीप टर्निंग प्वाइंट ढाबा के पास एलपीजी गैस लोड एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मौके पर ही एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच घायलों व मृतक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचवाया।

बताया जा रहा है कि टर्निंग पॉइंट के पास खतरनाक मोड़ पर ट्रक और मोटरसाइकिल की गति ज्यादा होने के कारण यह हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर नगर के समीप टर्निंग प्वाइंट ढाबा के पास सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवती एवं एक युवक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवती की पहचान करिश्मा सेमरडीह लुंड्रा निवासी के रूप में हुई है। घायल अनिल पैकरा 18 वर्ष, दिया पैकरा 22 वर्ष भी सेमरडीह लुंड्रा के रहने वाले है ंऔर दोनों भाई-बहन है।


अन्य पोस्ट