सरगुजा
17-18 को अंबिकापुर के कई वार्डों में पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित
16-Jun-2025 10:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 16 जून। अंबिकापुर के कई वार्डों में 17-18 जून को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
नगर निगम आयुक्त ने नगर के समस्त जल उपभोक्ताओं को सूचित किया है, कि नगर पालिक निगम, स्कुल स्थित 20 लाख लीटर क्षमता के पानी टंकी का सफाई का कार्य दिनांक 17 जून दिन मंगलवार एवं दिनांक 18 जून दिन बुधवार को किया जाना है। जिसके कारण मायापुर पानी टंकी से संबंधित वार्ड क्रमांक 20,22,23,26,27,28,29,30,31,34,35,36,37,38,39, 40,41 में 17 जून दिन मंगलवार एवं 18 जून दिन बुधवार को सायंकाल का जल प्रदाय बाधित रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


