सरगुजा

सीतापुर विधायक के हाथों रौनियार दर्पण स्मारिका सह वैवाहिक दर्पण का विमोचन
16-Jun-2025 10:36 PM
सीतापुर विधायक के हाथों  रौनियार दर्पण स्मारिका सह वैवाहिक दर्पण का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बतौली, 16 जून। रौनियार (गुप्ता) समाज छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में रौनियार दर्पण परिवार द्वारा प्रकाशित रौनियार विवाह दर्पण सह स्मारिका 2025 का विमोचन 15 जून को सीतापुर के सरईपारा (गुतुरमा) स्थित मैरिज गार्डन में सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो जी तथा समाज के गणमान्य हस्तियों के करकमलों से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में रौनियार समाज के 200 से अधिक पदाधिकारी सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे।

रौनियार समाज की सक्रिय घटक  ‘रौनियार दर्पण परिवार ’ ने इस पत्रिका हेतु सामग्री, लेख, जानकारी संकलित किया। पत्रिका में समाज में उत्कृष्ट का कार्य करने वाले विभूतियों, मेधावी छात्र-छात्राओं के सुयश, समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने व्यक्तित्व तथा 350 से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों का डाटा प्रकाशित किया गया है। रौनियार दर्पण पत्रिका में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में निर्मित हो रहे समाज के सामुदायिक भवन/धर्मशाला तथा अन्य धरोहरों का विवरण प्रकाशित है। इसके साथ ही रौनियार समाज के जनप्रतिनिधि जो पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनकर आए हैं उनकी सूची भी प्रकाशित की गई है। उल्लेखनीय है कि समाज के कुल 95 सदस्य पिछले वर्ष चुनाव जीतकर आये है, जिनमें 1 नगर पंचायत अध्यक्ष, 3 जनपद उपाध्यक्ष, 18 उप सरपंच और 66 पंच शामिल हैं।

सही मायनों में यह पत्रिका सामाजिक जागरूकता, विकास, संगठन की एकता और उन्नति के लिए समाज का दर्पण है। पत्रिका में नारी सशक्तिकरण, जागरूकता, आत्मनिर्भरता, उनकी उपलब्धियां, विचार और सम्मान सहित विभिन्न पर्व एवं त्योहार को उल्लास और आनंद से मनाए गए चित्र और लेख को प्रमुखता से स्थान दिया गया है। सरईपारा (सीतापुर) मैरिज गार्डन में संपन्न विमोचन समारोह में विधायक रामकुमार टोप्पो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनके साथ इकाई संयोजक रामचरण गुप्ता, रौनियार पितामह शिवशंकर गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल रौनियार वरिष्ठ समाजसेवी जगन्नाथ गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता एवं पूर्व युवा अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता मंचासीन रहे।


अन्य पोस्ट