सरगुजा

रघुनाथपुर बुटापानी से नेशनल हाइवे-43 को जोडऩे वाली सडक़ की बहु प्रतीक्षित मांग पूरी, विधायक ने किया भूमिपूजन
16-Jun-2025 10:35 PM
रघुनाथपुर बुटापानी से नेशनल हाइवे-43 को जोडऩे वाली सडक़ की बहु प्रतीक्षित मांग पूरी, विधायक ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा (सरगुजा),16 जून। रघुनाथपुर बुटापानी से नेशनल हाइवे 43 को जोडऩे वाली लोगों की सडक़ की प्रमुख बहु प्रतीक्षित मांग पूरी हुई। विधायक ने 237.23 लाख की लागत से बनने वाले सडक़ निर्माण का भूमिपूजन किया।

सरगुजा जिला के लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सहकारी समिति नेशनल हाईवे 43 को जोडऩे वाले प्रमुख मार्ग कई दशकों से उपेक्षा का दंश झेल लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गया था,बरसात के दिनों में तो चलना भी दूभर हो जाता था, वहीं बाकी दिनों में गिट्टी नुमा पत्थर व जगह-जगह घुटने भर गड्ढों में सडक़ तब्दील हो जाने के वजह से आए दिन लोग गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित रघुनाथपुर सुमेरपुर बटवाही सहित आसपास के क्षेत्रवासियों ने कई बार शासन प्रशासन को उक्त मार्ग के जीर्णोद्धार की मांग कर चुके थे, किंतु केवल मिट्टी मुरुम डाल केवल खानापूर्ति कर दी जाती थी।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रबोध मिंज को अवगत कराते हुए बताया कि उक्त मार्ग के डामरीकरण हो जाने से जहां लोगों को चार से पांच किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी, वहीं बरसात में बूटापानी में निवासरत सैकड़ों लोगों कोअस्पताल या अन्य कार्यों से रघुनाथपुर या मुख्य मार्ग आने में जो जहमत उठानी पड़ती है, उससे भी मुक्ति मिल जाएगी। खास तौर पर स्कूली बच्चों को काफी मदद मिलेगी।

 समस्या की गंभीरता को लेते हुए विधायक प्रबोध मिंज ने अथक प्रयास करते हुए तत्काल मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना में नाम जुड़वा लोक निर्माण विभाग को प्रपोजल बनाने कहा और उनके क्षेत्र के समस्याओं को लेकर लगातार सरकार से मांग अनुरूप स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई,जिसका आज विधि विधान से 2 किलोमीटर सडक़ मार्ग की 237 .23 लाख की लागत से स्वीकृत सडक़ का भूमिपूजन किया गया ।

 लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने रघुनाथपुर सुमेरपुर और बटवाही पंचायत के नागरिकों को पक्की सडक़ की सौगात सौंपते हुए कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा चुनाव के दौरान ही उक्त सडक़ की मांग की गई थी, जिसकी  घोषणा भी मेरे द्वारा किया गया था, आज जनता जनार्दन के आशीर्वाद से किए गए अपने वादा को पूराकर आप सबको यह दो किमी की  पक्की सडक़ की सौगात सौंप रहा हूं।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत इस सडक़ का निर्माणकर्ता  जे के कंस्ट्रक्शन कंपनी को सडक़ निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने की हिदायत देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को भी लगातार मॉनीटरिंग कर अपने देखरेख में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देशित किया। प्रबोध मिंज ने तय समय सीमा में गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य करने का निर्देश निर्माण एजेंसी और संबंधित ठेकेदार को दी है।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव ने हुए कहा कि एक लंबे अंतराल के बाद क्षेत्र की हर छोटी मोटी मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के विस्तार तथा जनहित की चिंता करने वाले जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक हमारे लुण्ड्रा क्षेत्र को मिला है, आज उनके प्रयास से समूचा लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है, पूल पुलिया सहित अधोसंरचानात्मक के कार्य क्षेत्र में चल रहे है। 

भाजपा मण्डल अध्यक्ष लुण्ड्रा सतीश कुमार जायसवाल ने भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपनी बात रखी।


अन्य पोस्ट