सरगुजा

प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आज, धरमलाल कौशिक और भावना बोहरा होंगे शामिल
16-Jun-2025 10:34 PM
प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आज, धरमलाल कौशिक और भावना बोहरा होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 जून। भाजपा सरगुजा द्वारा ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान के अंतर्गत 17 जून को अपराह्न 2 बजे से होटल पर्पल आर्चीट, अंबिकापुर में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

यह सम्मेलन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। साथ ही पंडरिया विधायक भावना बोहरा सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज का सम्मेलन को मार्गदर्शन प्राप्त होगा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरगुजा के जिला प्रचारक जीतेंद्र शर्मा सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह सम्मेलन जिले के राजनैतिक, सामाजिक, व्यवसायिक, साहित्यिक, शैक्षणिक, स्वयंसेवी, चिकित्सा, अभियंता, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठन तथा भाजपा के मोर्चा, प्रकोष्ठ, मंडल एवं मतदान केंद्र स्तर के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सार्थक भागीदारी से संपन्न होगा। उन्होंने जिलेभर के समस्त सम्मानित प्रबुद्ध नागरिकों से सम्मेलन में सक्रिय सहभागिता कर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है।


अन्य पोस्ट