सरगुजा

पार्वती शिक्षा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बाल संम्प्रेक्षण गृह व वृध्दाश्रम ले जाया गया
16-Jun-2025 10:32 PM
पार्वती शिक्षा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बाल संम्प्रेक्षण गृह व वृध्दाश्रम ले जाया गया

अंबिकापुर, 16 जून। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, सिलफिली, सूरजपुर द्वारा सत्र-2024-25 में गत 14 जून को बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षार्थियों द्वारा मनोविज्ञान के अंतर्गत व्यक्तिक अध्ययन किया गया, जिसमें शिक्षार्थियों ने उनके अपराध के पीछे छिपे कारणों को जानने तथा उसके समाधान हेतु एक रिपोर्ट तैयार किया।  साथ ही प्रशिक्षार्थियों को सामाजिक सद्भावना में वृध्दि हेतु वृध्दाश्रम ले जाया गया, जहां शिक्षार्थियों ने वृध्दजनों से मिलकर बातचीत की और नृत्य, संगीत प्रस्तुत कर उनका मनोरंजन किया तथा उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाया।

इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रीति सोनी, सहा. प्राध्यापक संतोष बर रानाडे, जयमाला सिंह, अरूण कुमार दुबे एवं सभी प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट