सरगुजा

अंबिकापुर, 15 जून। सोलर पंप चोरी के मामले में 2 आरोपियों को दरिमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सोलर पंप बरामद किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी शम्भू यादव निवासी नवनागर थाना दरिमा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर के सामने सोलर पम्प लगवाया था। सात जून की रात में प्रार्थी एवं उसका परिवार खाना खाकर सो गए। दूसरे दिन8 जून को प्रार्थी सुबह उठकर देखा तो प्रार्थी के सोलर पम्प कीमती लगभग 15000/- रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।
मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जीत कुमार बड़ा एव रामभरोस यादव उक्त सोलर पम्प को चोरी कर जीत कुमार बड़ा के घर में छिपा कर रखे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुम्हरता के रामभरोस यादव एवं जीत कुमार बड़ा को पकडक़र पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम जीत कुमार बड़ा कुम्हरता थाना दरिमा, रामभरोस यादव नावानगर थाना दरिमा का होना बताये।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा सोलर पम्प को चोरी करना और जीत कुमार बड़ा के घर में छिपा कर रखना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया सोलर पम्प कुल कीमती लगभग 15000/- रुपये बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।