सरगुजा

अहमदाबाद विमान हादसा: विधायक समेत भाजपाईयों ने दी श्रद्धांजलि
15-Jun-2025 10:04 PM
 अहमदाबाद विमान हादसा: विधायक समेत भाजपाईयों ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,15 जून। अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया। रविवार को भाजपा मंडल लखनपुर ने विधायक कार्यालय में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर अंबिकापुर विधायक  राजेश अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिजनों को संबल प्रदान करें।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल,सुरेश जयसवाल  ने भी अपने उद्बोधन में विमान हादसे में मृतक हुए सभी यात्रियों को श्रद्धांजलि दी  जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी  पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,सुभाष अग्रवाल, बृज किशोर पांडे सुरेश जयसवाल,राजेंद्र जयसवाल, लुंड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े,सुनील अग्रवाल मंडल महामंत्री सचिन बंसल, महेश्वर राजवाड़े, अजयकांत गुप्ता, सनी बंसल,सुरेंद्र साहू, लक्ष्मण साहू,महमूद खान, पार्षद निशांत गुप्ता, अमित बारी, संदीप सिंह संदीप सिंह,मुन्ना सिंह, मुकेश ठाकुर, सचिन बारी शाहिद भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट