सरगुजा

पत्नी- बेटी की हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार
11-Jun-2025 9:47 PM
पत्नी- बेटी की हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 11 जून। सरगुजा जिला के मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्मदापुर में युवक ने टांगी से हमला कर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है, पहले भी वह इस प्रकार का प्रयास कर चुका था। घटना के बाद आरोपी स्वयं फांसी लगा रहा था,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम माझापारा निवासी सुशील माझी ने बुधवार की सुबह अपने घर को अंदर से बंद कर दिया और पत्नी संझई माझी एवं बेटी प्रियंका माझी (7 वर्ष) पर टांगी से हमला कर हत्या कर दिया।

आसपास के लोगों ने सुबह लगभग 11 बजे चिल्लाने की आवाज सुनी तो लोगों ने सुशील माझी के घर का दरवाजा खटखटाया,लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और घर के छप्पर उजाडक़र कमरे में झांका तो अंदर संझई माझी एवं प्रियंका की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। आरोपी सुशील माझी भी स्वयं फांसी लगाने की तैयारी कर रहा था,जिसे ग्रामीणों ने छप्पर के रास्ते अंदर प्रवेश कर पकड़ लिया।

आरोपी ने घर के अंदर प्रवेश करने वाले ग्रामीण पर भी चाकू से हमला करने की कोशिश की। अंदर से दरवाजा खोलने के बाद पुलिस ने सुशील मांझी को गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट