सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 जून। हत्या का प्रयास कर चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त करने के मामले में शामिल 2 आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी शेष है, जल्द ही अन्य फरार आरोपी भी गिरफ्तार होंगे।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी मोनू साहू साकिन गहिरा गुरु आश्रम रिंग रोड थाना मणिपुर ने 23 मार्च को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अग्रेसन चौक के पास स्थित जिम में ट्रेनर का काम करता है कि घटना 22 मार्च को रात्रि करीब 9 बजे प्रार्थी जिम का कार्य खत्म कर अपने घर जाने के लिए अपने स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी/15/डीजेड/9432 में बैठा ही था।
मौक़े पर शामिल अन्य आरोपी प्रार्थी के स्कार्पियो वाहन का गेट खोलकर अंदर वाहन में घुसकर प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से चाकू से वार किया, जिससे प्रार्थी को उसके हाथ में चाकू से चोट लगा है, तब प्रार्थी हड़बड़ाते हुए किसी तरह अपने वाहन से बाहर निकलकर जिम की ओर भागने लगा, तब बाहर मुकेश यादव, ललीत सोनी एवं अन्य प्रार्थी कों जान से मारने की नीयत से लोहे के रॉड, बेल्ट, फाइटर से हमला किये।
प्रार्थी अपना किसी तरह से बचाव करते हुए मौक़े से भागकर जिम के अंदर जाकर छिप गया, तब आरोपियों द्वारा जिम के अंदर आकर प्रार्थी को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बाहर निकले और प्रार्थी के स्कार्पियो वाहन के चारों ओर लगे कांच कों क्षतिग्रस्त कर दिए।
मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर गवाहों का कथन लेख किया गया, एवं प्रार्थी के नुकसान हुए स्कार्पियो वाहन का नुकसानी पंचनामा तैयार किया गया।
प्रकरण के आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य संकलित कर घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मामले में शामिल आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से घटना में शामिल आरोपी मुकेश यादव एवं ललित सोनी को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम मुकेश यादव अंबिकापुर, ललित सोनी अंबिकापुर का होना बताये।
विवेचना में आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना पाया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
मामले में अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है, अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी शीघ्र कर ली जाएगी।