सरगुजा

महापौर ने पानी टंकी का किया निरीक्षण
11-Jun-2025 9:44 PM
महापौर ने पानी टंकी का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 11 जून। निकाय क्षेत्रांतर्गत पेयजल व्यवस्था हेतु स्थापित 15 उच्च स्तरीय जलागरों की सफाई  आयाधुनिक तरीकों से जलागरों के सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में 09 उच्च स्तरीय जलागरों के सफाई का कार्य प्रारम्भ है। इस वर्ष समस्त 15 उच्च स्तरीय जलागारों के सफाई का कार्य निविदा एजेंसी के कुशल एवं टेक्निकल कर्मचारियों के द्वारा अत्याधुनिक तरीकों से मशीनों के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें हाई प्रेशर वैक्यूम क्लिनिंग , एंटी बैक्टिरियल एवं यू.वी.ट्रीटमेंट कार्य शामिल है। इस सफाई कार्य के बाद निकाय के समस्त जलागरों से शहरवासियों को साफ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगी।

 टंकियों की सफाई के क्रम में अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत द्वारा नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक भवन पानी टंकी का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर महापौर ने कहा नगर की जनता के स्वास्थ्य की चिंता कर व लोगों को शुद्ध, स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो इस उद्देश्य से बाहर से बुलाकर इस कार्य हेतु कुशल टीम द्वारा शहर के जलागारों की सफाई अत्याधुनिक तरीके से की जा रही है। इसके पूर्व जलागारों की सफाई कार्य विभागीय कर्मचारीयों के माध्यम से कराया जाता था। जिससे संपूर्ण सफाई नहीं हो पाती थी।

 जल प्रदाय शाखा प्रभारी सदस्य जितेंद्र सोनी ने कहा -महापौर जी के निर्देश पर नगर की 15 उच्च स्तरीय टंकियों की अत्यधिक तरीके से कुशल एवं टेक्निकल कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य एवं ट्रीटमेंट किया जा रहा है। पार्षद एवं नागरिकों से इस कार्य में जल सप्लाई की होने वाली असुविधा हेतु सहयोग करने का आग्रह किया। प्रभावित वार्डों में टैंकर के माध्यम से सप्लाई की जाएगा।

  निरीक्षण के दौरान न.पा.नि. के सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी जी, एम.आई.सी. सदस्य श्वेता गुप्ता,  प्रियंका गुप्ता, पार्षद शैलेश सिंह शैलू,  निरंजन राय, जलप्रदाय विभाग के प्रभारी प्रशांत खुल्लर व कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट