सरगुजा

राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा व भारत मुक्ति मोर्चा ने निकली रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
09-Jun-2025 9:39 PM
राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा व भारत मुक्ति मोर्चा ने निकली रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुर, 9 जून। मौलिक अधिकारों के हनन के विरोध में राष्ट्र व्यापी रैली के तहत राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को अंबिकापुर नगर में विशाल रैली निकाली गई। इस रैली में लगभग 7 से 8000 लोग शामिल हुए। रैली उपरांत समाज के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है।

सौंपे गए में बताया गया कि ईसाई समुदाय पर अत्याचार हो रहा है। धर्म के आधार पर भेदभाव, झूठा एवं बनावटी कहानी बनाकर एफआईआर दर्ज करने, धार्मिक उन्माद फैलाकर दंगा भडक़ाने का प्रयास करने, संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। समाज ने मांग की है कि ईसाई समुदाय पर उक्त अत्याचार बंद हो।


अन्य पोस्ट