सरगुजा

कलेक्टर ने अफसरों को दी सख्त हिदायत, कहा-दौरा कर समस्याओं का करें निराकरण
09-Jun-2025 9:31 PM
कलेक्टर ने अफसरों को दी सख्त हिदायत, कहा-दौरा कर समस्याओं का करें निराकरण

अम्बिकापुर, 9 जून। कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 कलेक्टर श्री भोसकर ने शासन के महतारी वंदन योजना, पीएम जनमन, मिनीमाता महतारी जतन योजना, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड सहित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत दुरुस्त बसाहटों को सडक़ मार्ग से जोडऩे हेतु घाट कटिंग कर सडक़ निर्माण तथा मार्ग के किनारे जल निकासी के लिए नाली निर्माण सुनिश्चित करने साथ ही पीएम जनमन योजना के अंतर्गत चल रहे समस्त निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया।

 कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुख को शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक विभाग सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान श्रम विभाग के श्रमिक पंजीयन एवं मिनीमाता महतारी जतन योजना का लाभ ले रहे हितग्राहियों से रेंडमली फोन लगाकर चर्चा की। उन्होंने हितग्राहियों से श्रमिक पंजीयन, मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत प्राप्त राशि की जानकारी ली। साथ ही हितग्राहियों को बच्चों का टीकाकरण समय पर लगाने को कहा।

 उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी बैठक लेकर शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले इसके लिए फील्ड विजिट कर समस्या से अवगत हो तथा निराकरण करना सुनिश्चित करें।

 कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर अन्य तरीके स्वीकार्य नहीं होंगे। ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सुशासन तिहार, अटल पोर्टल, राजस्व प्रकरण, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन सामग्री सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से चावल, शक्कर, चना, नमक राशन सामग्री सभी पात्र हितग्राहियों को मिले इसकी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करनें तथा नकली खाद बीज विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक,राम सिंह ठाकुर, अमृत लाल ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों,सर्व एसडीएम सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट