सरगुजा

पूरी सूची व प्रक्रिया को निरस्त करने की संघ ने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 जून। जिस प्रकार से डीईओ आफिस के एक लिपिक को अतिशेष सूची बनाने में अनियमितता व लापरवाही होने कारण निलंबित किया गया है, उससे यह तय है कि अतिशेष निर्धारण कर जिस तरह सूची बनाई गई है। सूची में बहुत गलती है और उस विसंगतिपूर्ण सूची अनुसार ही काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
शिक्षक साझा मंच का कहना है कि उक्त कार्रवाई बताती है कि अधिकारी खुद स्वीकार कर रहे हंै, गलती हुई। अगर गलती हुई है तो पूरी सूची व प्रक्रिया को निरस्त कर पुन: पारदर्शी तरीके से सूची बनाई जाए व काउंसलिंग का आयोजन किया जाए।
शिक्षक साझा मंच सरगुज़ा के जिला संचालक कमलेश सिंह ने कहा कि संभाग स्तरीय व्याख्याताओं की काउंसलिंग के दिन सुबह 11 बजे सूची जारी हो रही है और 12 बजे काउंसलिंग आयोजित हो रही है। कोई सुपरमेन तो है नहीं कि एक घण्टे में काउंसलिंग में पहुँच जाए। ऐसी बहुत सारी विसंगतियां है। इसलिए पूरी सूची निरस्त कर नए सिरे से पारदर्शी तरीके से सूची बनाया जाए व उसके बाद काउंसलिंग आयोजित किया जाए।