सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 जून। नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को दरिमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थिया दिनांक 04 जून 25 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि लहपटरा थाना लखनपुर निवासी करण राजवाड़े प्रार्थिया की नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर भगा ले जाकर शादी करने का झांसा देकर जबरन रेप किया है। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम करण राजवाड़े 21 वर्ष साकिन लहपटरा थाना लखनपुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक भरतलाल साहू, सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक सुनीति राजवाड़े, आरक्षक अकलेश यादव, जागेश्वर बघेल, जितेंद्र लकड़ा, अरविन्द मिंज, तेज राम भगत, रंजीत गुप्ता सक्रिय रहे।