सरगुजा

धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
08-Jun-2025 9:13 PM
धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 जून। धोखाधड़ी के मामले मे थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा अपने स्वामित्व की जमीन कों पूर्व में प्रार्थी पक्ष कों रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करने पश्चात पुन: दूसरे पक्ष को बेच दिया।

जानकारी के अनुसार 5 जून 2024 को प्रार्थी अजय कुमार पाण्डेय साकिन केदारपुर अम्बिकापुर द्वारा थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अनावेदक बलीराम जुलाई 2023 में प्रार्थी कों ग्राम दरिमा स्थित अपने स्वामित्व के जमीन कों बेचने हेतु 05 लाख रूपये में सौदा कर 50000/- रूपये चेक से अपने बैंक खाता में प्राप्त कर दिनांक 28 जुलाई 2023 को प्रार्थी से रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट किया और उपरोक्त भूमि का कब्जा भी प्रार्थी कों प्रदान कर दिया गया। 12 सितंबर 2023 को जिस जमीन को अनवेदक बलीराम प्रार्थी कों बिक्री करने के लिये एग्रीमेन्ट कर पैसा लिया था, बलीराम उस भूमि को छलपूर्वक धोखाधड़ी करते हुए बगैर प्रार्थी के पंजीबद्ध अनुबंध पत्र को निरस्त कराये दूसरे कों बिक्री कर दिया गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, जो आरोपी घटना दिनांक से सकूनत लगातार फरार चल रहा था जिसका सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा था,  कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर आरोपी कों उसके सकूनत में दबिश देकर घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम बलिराम आत्मज रामप्रसाद उम्र 35 वर्ष साकिन खजरी थाना दरिमा का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट