सरगुजा

सुविधा शिविर में पुलिस अफसर-कर्मी व उनके परिवार हुए लाभान्वित
08-Jun-2025 9:10 PM
सुविधा शिविर में पुलिस अफसर-कर्मी व उनके परिवार हुए लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 जून। पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के शासकीय कर्तव्य के दौरान अनिश्चित ड्यूटी होने के कारण पुलिस के जवान कई पारिवारिक जिम्मेदारियों कों समय पर पूरा नहीं कर पाते है, जिससे परिवार के साथ साथ पुलिस के जवान भी प्रभावित होते है।

 पुलिस जवानों की पारिवारिक दायित्वों कों संज्ञान मे लेकर सुविधा शिविर की पहल करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन मे पुलिस वेलफेयर से शासन की योजनाओं के अंतर्गत ड्रायविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की सुविधा का सुव्यवस्थित सकारात्मक आयोजन कराये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में आज रक्षित केन्द्र अम्बिकापुर स्थित परेड ग्राउंड मे सुविधा शिविर का आयोजन किया गया।

सुविधा शिविर से सुबह से ही पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य भारी संख्या मे उपस्थित हो रहे थे, शिविर के दौरान कुल 327 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवारो ने सुविधा शिविर अंतर्गत ड्रायविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया का लाभ उठाया, मौक़े पर परिवहन केंद्र की टीम द्वारा 180 व्यक्तियों कों मौक़े पर समस्त कार्यवाही पूर्ण कर लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया, 35 से अधिक व्यक्तियों के आधार कार्ड सम्बन्धी समस्याओं का मौक़े पर निराकरण किया गया, एवं नवीन आधार कार्ड हेतु भी पंजीयन करवाये गए।

 आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान कराने के क्रम मे 112 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड चालू करने हेतु पंजीयन किया गया, पंजीयन पश्चात प्रक्रिया पूर्ण होने पर लाभार्थियों कों आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं ड्राइविंग लाईसेन्स प्रदान किया जायगा, सुविधा शिविर मे जिला बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, एंटी करप्शन ब्यूरो, विशेष शाखा, नगर सेना, कार्यालयींन अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवार लाभान्वित हुए है, ससरगुजा पुलिस द्वारा सुविधा शिविर मे अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों कों पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया।

शिविर में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों,नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, परिवहन केंद्र के कर्मचारीगण,आधार कार्ड सुविधा हेतु हिमांशु जायसवाल,आयुष्मान कार्ड सुविधा हेतु राहुल मण्डल,सुमन केरकेट्टा,आशीष कुमार वास्ते उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट