सरगुजा

सांप के काटने से दो मासूम भाइयों की मौत
30-May-2025 9:52 PM
सांप के काटने से दो मासूम भाइयों की मौत

 सदमे से मां की हालत बिगड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 मई। सरगुजा संभाग के कोरिया जिला में सांप के काटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद सदमे से मां की हालत बिगड़ गई है और वह बेसुध हो गई है।

जानकारी के अनुसार पटना थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदिया निवासी सूर्या राजवाड़े एवं मानव राजवाड़े बीती रात अपनी मां भाग्यश्री राजवाड़े के साथ रात में पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे। वहां से वापस घर लौटने पर तीनों पलंग में सो गए। रात करीब दो बजे दोनों बच्चों ने पेट में दर्द होने, बेचैनी एवं चक्कर आने की जानकारी दी।

 दोनों की तबीयत बिगडऩे पर मां को लगा कि पार्टी के खाने के कारण फूड प्वाइजनिंग हो सकती है। जब दोनों बच्चों की हालत बिगडऩे लगी तो भाग्यश्री राजवाड़े ने पड़ोसी राम नारायण कुशवाहा को बुलाकर फूड पॉइजनिंग का उपचार शुरू किया गया। ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बैकुंठपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान छोटे भाई मानव राजवाड़े की मौत हो गई। हालत बिगडऩे पर सूर्या राजवाड़े को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले हुए सूर्या की भी मौत हो गई।

अंबिकापुर में सूर्या राजवाड़े व बैकुंठपुर में मानव के शव का चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया। एक बच्चे के पैर एवं दूसरे बच्चे के जांघ में सर्पदंश के निशान मिले हैं। चिकित्सकों ने दोनों की मौत सर्पदंश से होने की पुष्टि की है।

आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चों को जहरीले करैत ने काटा था, जिसके कारण कुछ ही घंटों में दोनों की मौत हो गई।


अन्य पोस्ट