सरगुजा

हाथी दल ने मचाया उत्पात, मकान को किया क्षतिग्रस्त
30-May-2025 9:51 PM
 हाथी दल ने मचाया उत्पात, मकान को किया क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 मई। मैनपाट में 13 हाथियों के दल ने उत्पात मचाया। एक मकान को क्षतिग्रस्त किया।

 सरगुजा जिला के सीमावर्ती कापू जंगल में भ्रमण कर रहे 13 हाथियों के मैनपाट में दस्तक देने से ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया है। दो दलों में विभक्त हाथियों ने दो दिन पूर्व रात में जमकर उत्पात मचाया। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह हाथियों को खदेडऩे में सफलता पाई। उडूमकेला में भ्रमण कर रहे हाथियों ने एक घर को ढहा दिया तथा घर में  रखे अनाज को चट कर गया था।

वन विभाग हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है,ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने वन विभाग अपील कर रहा है।


अन्य पोस्ट