सरगुजा

बांध में नहाने गई मासूम की डूबने से मौत
30-May-2025 9:49 PM
बांध में नहाने गई मासूम की डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 30 मई। सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजपुरी में बांध में नहाने गई 5 वर्ष मासूम बालिका की डूबने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बालिका रजपुरी में 2 भाइयों के साथ बांध में नहाने गई थी, अचानक वह गहरे पानी में डूबने लग गई,जिससे घबरा कर दोनों भाई घर आ गए और किसी को इसकी जानकारी भी नहीं दी। शाम को जब लोगों ने बांध में बच्ची का तैरता हुआ शव देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को मिली।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर रजपुरी निवासी धनेश्वर गोंड़ की पांच वर्षीय मासूम गुड्डी अपने दो भाईयों के साथ खेलने गई थी। वे खेलते हुए बांध पहुंच गए और नहाने लगे।

नहाने के दौरान गुड्डी बांध के गहरे पानी में डूब गई। बहन को पानी में डूबता देख घबरा कर दोनों भाई वहां से घर आ गए और किसी को इसकी जानकारी नहीं दी।

 शाम को बांध के पास पहुंचे ग्रामीणों ने बच्ची का शव बांध में तैरता देखा और सूचना ग्रामीणों को दी। गुड्डी के काफी देर से लापता होने के कारण परेशान घरवाले मौके पर पहुंचे और परिजनों ने शव को बाहर निकाला। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली।

शुक्रवार की सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना से परिजन सदमे में हैं।


अन्य पोस्ट