सरगुजा

गुम बालिका दिल्ली में मिली, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
27-May-2025 8:48 PM
गुम बालिका दिल्ली में मिली, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 मई। बतौली पुलिस ने  गुमशुदा बालिका को दिल्ली से दस्तयाब कर सही सलामत उसके परिजनों को सुपुर्द किया।

पुलिस के अनुसार 12 अप्रैल को प्रार्थी ने थाना बतौली में गुम इंसान दर्ज कराया कि 9 अप्रैल की शाम लगभग 5 बजे उसकी लडक़ी कहीं चली गई है, जो आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में पता किया, कोई पता नहीं चला है, और आज  तक वापस नहीं आई है।

थाना बतौली पुलिस द्वारा उक्त रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुम इंसान प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुए थाना बतौली व सायबर सेल टीम संयुक्त टीम तैयार किया गया।

तकनीकी माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त गुमशुदा दिल्ली में है। वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति व मार्गदर्शन में पुलिस टीम दिल्ली टीम रवाना हुई।

पुलिस टीम द्वारा अथक खोजबीन और पतातलाश से आखिरकार गुमशुदा बालिका की दस्तयाबी करने में सफलता हासिल हुई। दस्तयाबी उपरांत गुमशुदा बालिका से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह पैसा कमाकर अपने परिवार वालों को मदद करना चाहती थी, जो गांव के किसी लडक़े के साथ दिल्ली जाना बताई। वहां रहकर वह घरों में साफ-सफाई का काम करती थी।

 दिल्ली में रहते उसके साथ किसी प्रकार का गलत नहीं होना बताई है। जिसे गवाहों के समक्ष दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।


अन्य पोस्ट