सरगुजा
3 दिन में अवैध कब्जा हटाने के आश्वासन पर माने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 मई। शहर से लगे अम्बिकापुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर काली घाट क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ स्थानीय नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होने चक्काजाम कर दिया। तीन दिन के भीतर अवैध कब्जा हटाने के आश्वासन पर प्रदर्शन बंद हुआ।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा से गुस्साए नागरिकों और भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर नेशनल हाइवे-43 पर चक्काजाम कर दिया, जिससे अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पूरी तरह ठप हो गया। सडक़ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा।
आंदोलनकारियों की मांग थी कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाया जाए और कबाड़ व्यवसाय को तुरंत बंद किया जाए। तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और दो से तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया गया।
स्थानीय नागरिकों की एकजुटता और आक्रोश ने साफ कर दिया है कि वे अब और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रशासन की ओर से दी गई तीन दिन की समय सीमा पर सभी की नजरें टिकी हैं।


