सरगुजा
अंबिकापुर, 24 मई। भाजपा सरगुजा के जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी के पिता बलराम केशरी (75 वर्ष) का 24 मई को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 25 मई (रविवार) को प्रात: 9 बजे उनके निवास स्थान कुंडला सिटी से प्रारंभ होकर शंकरघाट मुक्ति धाम तक जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वे सरल, मिलनसार एवं समाजसेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व के धनी थे। वे शहर के प्रतिष्ठित मधु स्वीट्स के संस्थापक रहे और उन्होंने जीवन में संघर्ष किया और अच्छी मुकाम हासिल की । उनके निधन से न केवल केशरी परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है, बल्कि समाज एवं पार्टी को भी एक मूल्यवान मार्गदर्शक का वियोग सहना पड़ा है।
इस दुखद अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सरगुजा परिवार, शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करता है एवं ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करे।


