सरगुजा

पुनर्विकसित अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का आज पीएम करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
21-May-2025 10:08 PM
पुनर्विकसित अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का आज पीएम करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 मई। भारतीय रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

भारतीय रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना से अंबिकापुर रेलवे स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन भवन का आधुनिकीकरण,यात्री प्रतीक्षालयों का उन्नयन, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल सुविधा, प्लेटफार्म सौंदर्यीकरण, इंडियन फ्लैग रामगढ़ पहाड़ी की प्रतीकात्मक गुफा,डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही स्टेशन परिसर की स्वच्छता एवं यात्री सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया है।

अम्बिकापुर स्टेशन में लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से उन्नयन तथा आधुनिकीकरण के कार्य किए गए हैं। यात्रियों की मांग तथा आकांक्षा के दृष्टिगत भारतीय रेल निरंतर ही बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधा विकास एवं संरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है जिसका एक महत्वपूर्ण प्रतीक स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य और विभिन्न फाटकों में बनाए जा रहे ओवरब्रिज/अंडरपास निर्माण का लोकार्पण 22 मई को प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।


अन्य पोस्ट