सरगुजा

पीएम श्री सेजस लखनपुर विद्यालय में लॉटरी से प्रवेश पूर्ण
19-May-2025 10:05 PM
पीएम श्री सेजस लखनपुर विद्यालय में लॉटरी से प्रवेश पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 19 मई। पीएम श्री सेजस विद्यालय लखनपुर ,जिला सरगुजा ,छत्तीसगढ़ में कक्षा पहली से आठवीं तक कुल रिक्त 67 सीटों के लिए प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश  कार्यक्रम का  संचालन निलेश कुमार सिंह तकनीकी शिक्षक के सहयोग से प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम में  एसएमडीसी अध्यक्ष रवि अग्रवाल ,नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू , भाजपा मंडल लखनपुर अध्यक्ष दिनेश बारी, पार्षद सचिन खुशबू अग्रवाल तथा अन्य आए हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ  देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य ऋषि कुमार पांडे के द्वारा स्वागत उद्बोधन  करते हुए विभिन्न कक्षाओं में रिक्त सीटों की जानकारी तथा प्राप्त आवेदनों की संख्या के बारे में बताया गया। साथ ही वर्ष 2025 -26 के कार्य योजना का विमोचन किया गया और सत्र 2024 -25 की परीक्षा परिणाम की विस्तृत जानकारी देते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि प्रतिदिन आप विद्यालय अपने बच्चों को भेजें ।

विद्यालय में जवाहर नवोदय ,एकलव्य विद्यालय ,सैनिक स्कूल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी वर्षभर कक्षाएं संचालित की जाएगी साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए भी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी की कक्षा संचालित की जाएंगे। विद्यालय से संबंधित अन्य जानकारियां एवं सुविधाएं अभिभावकों  के समक्ष रखी गई।

लॉटरी से प्रवेशित विद्यार्थियों को आए हुए समस्त अतिथियों के द्वारा मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गई। नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा प्राप्त आवेदनों की संख्या देखकर एसएमडीसी के समक्ष प्रस्ताव रखा गया कि प्रत्येक कक्षा में 10 सीट  बढ़ाई जाए तथा उन्होंने मंच से विद्यालय मे प्रार्थना सेड बनवाने की घोषणा की साथ ही कृषि विज्ञान संकाय की प्रयोगशाला एवं प्रयोजना कार्य हेतु भूखंड के इंतजाम की व्यवस्था के लिए पहल की बात की।श्री दिनेश बारी जी के द्वारा विद्यालय गतिविधियों एवं लॉटरी के पारदर्शी चयन प्रक्रिया के लिए समग्र शिक्षा एवं विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी।आने वाले समय में विद्यालय में अच्छे अध्यापन की उम्मीद भी जताई।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधान पाठक श्रवण कुमार साहू जी के द्वारा सभी आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों  को धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का संचालन पारुल सिन्हा एवं पार्वती राजवाड़े मैडम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में साज सज्जा तथा तकनीकी सहयोगी के रूप में पुष्पा साहू, अंजली यादव, राज सिंह यादव, गुनीत सिंह विवेक पैकरा, प्रियंका प्रियदर्शनी प्राची रानी दुबे का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।


अन्य पोस्ट